लखनऊ: मातृ वंदना योजना के तहत मिल रहा महिलाओं को लाभ

प्रदेश में जनवरी साल 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से महिलाओं को संबल मिला है।

प्रदेश में जनवरी साल 2017 में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से महिलाओं को संबल मिला है। योजना के राज्‍य नोडल अधिकारी राजेश बांगिया ने बताया कि अब तक एक करोड़ सात लाख 19 हजार 309 एप्लिकेशन रजिस्‍टर्ड की जा चुकी हैं। वहीं, पोर्टल पर 40 लाख 42 हजार 144 पंजीकरण किए जा चुके हैं।

साल 2017 से शुरू हुई इस योजना के तहत धात्री महिलाओं को तीन किस्‍तों में 5000 रुपए दिए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत अब तक 1536 करोड़ का व्‍यय किया जा चुका है। जुलाई अंत तक 43,49,940 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Back to top button