PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, 1,550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का आज दौरा करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले मोदी 30 नवंबर 2020 को देव दिवाली पर आए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का आज दौरा करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले मोदी 30 नवंबर 2020 को देव दिवाली पर आए थे। अपने इस काशी दौरे पर प्रधानमंत्री 1,550 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वे काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम के काम की प्रगति देखेंगे। इसके साथ ही मोदी भारत और जापान की दोस्ती की प्रतीक बिल्डिंग ‘रुद्राक्ष’ का भी उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारत में जापान के राजदूत सुजुकी संतोषी भी मौजूद रहेंगे।
कोरोना काल में पीएम मोदी करीब 8 महीने बाद 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वे करीब 5 से 6 घंटे वाराणसी में बिताएंगे। इन पांच घंटो में पीएम मोदी 1,550 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण भी करेंगे. पीएम मोदी आज 10 परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में पहले दर्शन करेंगे फिर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याल में एक छोटी सभा करेंगे. पीएम मोदी सिगरा इलाके में जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम के दौरे से पहले वाराणसी में तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले चुके है। सोमवार को प्रधानमंत्री के काफिले में चलने वाली गाड़ियां सोमवार को ही पहुंच चुकी हैं। प्रधानमंत्री और जापान के राजदूत काशी-क्योटो संबंध के तहत जापान सरकार की ओर से 186 करोड़ रुपये से निर्मित रुद्राक्ष का उद्घाटन संयुक्त रूप से करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम की आगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पूरे वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए हैं। चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन और सभी गेस्ट हाउस, होटल और लॉज की बारीकी से जांच की जा रही है। गंगा घाटों पर घूमने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रधानमंत्री का काफिला किस रूट से गुजरेगा इसकी रणनीति बना ली गई है। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे में सुरक्षा के लिहाज से 21 इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारियों की तैनाती की गई है।
आपको बता दें अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के प्रतिनिधि भी रहेंगे।इस दौरान वो “रुद्राक्ष” अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सम्मेलन केंद्र का उद्घाटन करेंगे। रुद्राक्ष को जापानी शैली में सजाया जा रहा है। जैपनीज फूलों की सुगंध रुद्राक्ष में फैलेगी। रुद्राक्ष कन्वेंसन सेंटर परिसर में प्रधानमंत्री रुद्राक्ष के पौधे को भी लगाएंगे। कार्यक्रम के दौरान रुद्रक्ष कन्वेंसन सेंटर में इन्डोजापन कला और संस्कृति की झलक भी दिखेगी।
रुद्राक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जापानी प्रतिनिधियों, विदेश मंत्रालय के अफसरों के साथ शहर के सभ्रांत लोग भी शामिल रहेंगे। यहां बिना आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के किसी भी अतिथि को प्रवेश नहीं मिलेगा। पीएम काशी में कोरोना की दूसरी लहर की जंग में योद्धा की भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों व अफसरों से संवाद भी करेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :