क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर कार सवार बदमाशो ने बड़ी लूट की घटना को दिया अंजाम
मैक्स लोडिंग गाड़ी से जा रहे बकरा व्यापारी से 10.45 लाख रुपये की नकदी लूटकर ले गए बदमाश, मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी पुलिस
मैक्स लोडिंग गाड़ी से जा रहे बकरा व्यापारी से 10.45 लाख रुपये की नकदी लूटकर ले गए बदमाश, मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी पुलिस. जसराना के मुस्तफाबाद निवासी बकरा व्यापारी चंद्रभान उर्फ चंदू पुत्र दिवारी लाल मैक्स गाड़ी नंबर एक्स यू पी एटी 8939 से ड्राइवर संजीव पुत्र विजयपाल निवासी कायथा नारखी, साहिल पुत्र मोहन निवासी रैलई थाना इरादत नगर आगरा . सुबह 8:00 बजे मुस्तफाबाद से सिकंदराराऊ बकरा मंडी के लिए निकले मुस्तफाबाद से 7 किलोमीटर आगे थाना एका क्षेत्र के फरीदा मोड़ से आगे भट्टा पर एक एक्सक्यूबी 500 ब्लैक सीसे की गाड़ी ने आकर ओवरटेक करते हुए रोक लिया अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर मैक्स गाड़ी से तीनों लोगों को मुंह एवं आंखों पर टेप लगाकर लुटेरों ने अपनी गाड़ी में बिठा लिया।
लुटेरे मैक्स लेकर एका चौराहा से आगे नकटपुर के निकट में छोड़कर इन तीनों को नगला धारू पुल कैलई के पास सुजातपुर के खेतों में छोड़ दिया। दस लाख पैंतालीस हजार रुपए नोटों का भरा बैग व मोबाइल लेकर लुटेरे फरार हो गए। सूचना पर थाना एका थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा ने थाना क्षेत्र की सभी सीमाएं सील करते हुए सघन चेकिंग शुरू करा दी एसएससी फिरोजाबाद ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर व्यापारियों से पूछताछ की क्राइम ब्रांच की टीम के साथ एसओजी टीम क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं.
थानाध्यक्ष एका ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को अलर्ट किया गया है मामले की जानकारी की जा रही है अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है पुलिस पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :