बॉडी पर मौजूद अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने वाला रेजर स्किन के लिए हो सकता हैं हानिकारक
लड़कियां अपनी खूबसूरती के लिए कई चीजें करती हैं। खूबसूरती बढ़ाने और बॉडी से अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां वैक्सिंग का भी सहारा लेती है। वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं, जो घर पर ही रेजर का इस्तेमाल करके हेयर रिमूव करती हैं।
लेकिन ज्यादातर लड़कियों के मन में ये सवाल रहता है कि दोनों से सही क्या है। पार्लर में पैसे खर्च करके वैक्सिंग कराना या घर पर रेजर से हेयर रिमूव करना, अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हम आपको बता दें वैक्सिंग बेस्ट ऑप्शन है।
रेजर यूज करने के नुकसान
1. रेजर यूज करने से बालों की ग्रोथ ज्यादा तेजी से होने लगती है।
2. हेयर्स काफी हार्ड हो जाते हैं।
3. रेजर यूज करने के बाद बाल जल्दी उग जाते हैं।
4. रेजर का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई हो जाती है। 5. ड्राई स्किन होने पर खुजली की समस्या होती है।
रेजर यूज करने के फायदे
1. रेजर इस्तेमाल करने पर दर्द नहीं होता है जबकि वैक्सिंग में दर्द सहना पड़ता है।
2. वैक्सिंग की तुलना में समय की बचत होती है।
3. बार-बार पार्लर जानें कि झंझट नहीं।
4. खर्च भी कम होता है।
5. वैक्सिंग की तुलना में रेजर यूज करने पर बाल तोड़ जैसी समस्या के चांसेस कम होते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :