20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर ने इस वजह से Tokyo Olympic से वापस लिया अपना नाम
दुनिया के पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है. 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके रोजर फेडरर घुटने की चोट से परेशान हैं और इसी वजह से वह ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे.
फेडरर ने सोशल मीडिया पर जारी एक नोट में कहा, ‘ग्रास-कोर्ट सीजन के दौरान, दुर्भाग्य से मुझे अपने घुटने के साथ एक झटका लगा, और मैंने स्वीकार कर लिया है कि मुझे टोक्यो ओलंपिक खेलों से हट जाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत निराश हूं, क्योंकि जब भी मैंने स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, यह मेरे करियर का एक सम्मान और मुख्य आकर्षण रहा है। मैंने इस गर्मी के अंत में दौरे पर लौटने की उम्मीद में पहले ही पुनर्वास शुरू कर दिया है। मैं पूरी स्विस टीम को शुभकामनाएं देता हूं।”
रोजर फेडरर इससे पहले घुटने की चोट के कारण ही 2016 के रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लेने से चूक गए थे. दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का भी ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेना तय नहीं है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :