कपिल देव की 1983 विश्व कप विजेता टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन
खबरों के मुताबिक आज सुबह जब वो मॉर्निंग वॉक पे निकले तब ठीक थे। जैसे ही वो मॉर्निंग वॉक से वापस आये तो उन्होंने घर वालों से सीने में दर्द की शिकायत की जिसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया
भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास का बड़ा नाम माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का आज दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक आज सुबह जब वो मॉर्निंग वॉक पे निकले तब ठीक थे। जैसे ही वो मॉर्निंग वॉक से वापस आये तो उन्होंने घर वालों से सीने में दर्द की शिकायत की जिसके तुरंत बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में तकरीबन 7.40 मिनट पे उनकी मौत हो गयी। यशपाल शर्मा का जन्म 11 अगस्त 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था।
पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर भी रहे चुके है। इसके साथ ही कपिल देव की अगवाई वाली 1983 विश्व विजेता टीम में भी यशपाल शर्मा शामिल थे। विश्व कप 1983 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी अर्धशतकीय पारी क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा याद रहेगी। टेस्ट और वनडे दोनों में ही उन्होंने टीम के लिए रन बनाये है। उन्होंने टीम के लिए 42 वनडे मैचों में कुल 883 रन बनाए हैं। जिनमे 4 अर्धशतक शामिल है। वहीं 37 टेस्ट मैचों में उन्होंने 1606 रन बनाए हैं।
क्रिकेट के मैदान में कब रखा पहला कदम
1979 में लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए यशपाल शर्मा ने क्रिकेट के मैदान में कदम रखा था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 अक्टूबर 1983 को खेला था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :