लखीमपुर खीरी: लखनऊ में आतंकवादी मिलने के बाद सीमा पर अलर्ट
लखनऊ में एटीएस के द्वारा दो आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद उनके कुछ साथियों का फरार होने बताया जा रहा है। वहीं फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी को कई जिलो में अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में एटीएस के द्वारा दो आतंकवादियों के पकड़े जाने के बाद उनके कुछ साथियों का फरार होने बताया जा रहा है। वहीं फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी को कई जिलो में अलर्ट जारी किया गया है। जिसके कारण यूपी के लखीमपुर खीरी जिले को भी एलर्ट मोड पर किया गया है।
जहां जिले के ही भारत नेपाल सीमा के गौरीफंटा बॉर्डर पर तैनात जवानों को एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने रेड अलर्ट कर दिया है। मुख्य बॉर्डर से लेकर जंगल व नदी घाटों के रास्तों पर जवानों की संख्या बढ़ाते हुए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है,इसके साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों पर नज़र रखी जा है।
जिससे कि किसी तरह से कोई संदिग्ध व्यक्ति सीमा पार न आ जाये । जानकारी देते हुए एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि लखनऊ में एटीएस की टीम द्वारा काकोरी थाना दुबग्गा क्षेत्र में दो आतंकवादियों को पकड़े जाने की सूचना के बाद भारत नेपाल के गौरीफंटा धनगढ़ी क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि उन सारे रास्तों में जहां से अराजक तत्व बॉर्डर क्रास कर सकते हैं। उन पर जवानों की तैनाती करते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जवान 24 घंटे निगरानी में डटे रहते हैं। लेकिन अब उनकी ड्यूटी और भी बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट-फारूख हुसैन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :