सुल्तानपुर : बढ़ती महंगाई के खिलाफ बैलगाड़ी व तांगे पर कांग्रेसियों ने किया हल्ला बोल
खबर सुल्तानपुर से है जहां आज बढ़ती महंगाई व तेल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से बैलगाड़ी व तांगे पर सवार होकर कांग्रेसियों का हुजूम सड़क पर उतरा।
खबर सुल्तानपुर से है जहां आज बढ़ती महंगाई व तेल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से बैलगाड़ी व तांगे पर सवार होकर कांग्रेसियों का हुजूम सड़क पर उतरा। जिला कमेटी से निकला सैकड़ों कांग्रेसियों का जुलूस राहुल चौराहा, बाध मंडी चौराहा , दरियापुर तिराहा , पंच रास्ता , अस्पताल रोड , बसअड्डा , विकास भवन , डाकखाना चौराहा होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी में संपन्न हुआ।
बताते चलें कि सोमवार को बढ़ती महंगाई व तेल मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में फ्रंटल संगठनों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया । यहां श्री राणा ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश में महंगाई को रोक लगाने में नाकाम रही है। अंतरराष्ट्रीय मूल्य घटने के बावजूद भारी भरकम कर लादकर तेल को महंगे दाम पर बेचा जा रहा है। कांग्रेस पार्टी बैलगाड़ी व तांगे पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा प्रदेश के करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं महंगाई ने उनके परिवार पर गंभीर असर डाला है । बढ़ती महंगाई से आज का युवक कराह रहा है । तेल मूल्यों में वृद्धि कर सरकार युवाओं की कमर तोड़ने को तैयार है मूल्य वृद्धि रोके जाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। छात्र नेता मानस तिवारी ने कहा वर्तमान सरकार में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है । कोरोना काल में बढ़ी महंगाई के बावजूद छात्रों पर फीस भरने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है जो उचित नहीं है।
बढ़ती महंगाई में अभिभावकों की कमर तोड़ दी है छात्र हितों के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा । फ्रंटल संगठनों द्वारा आधा दर्जन बैलगाड़ी व तांगा लेकर जिला कांग्रेस कमेटी से राहुल चौराहा बाद मंडी दरियापुर तिराहा अस्पताल रोड बस अड्डा विकास भवन डाकखाना चौराहा होते हुए जिला कांग्रेस कमेटी तक 5 किलोमीटर की यात्रा निकाली । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस,राष्ट्रीय छात्र संगठन,महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ समेत सभी प्रकोष्ठ के लोग शामिल हुए । यहां नफीस फारुकी,लाल पद्माकर सिंह , योगेश पांडेय,जगदीश सिंह , ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , तेज बहादुर पाठक , विजय पाल , रेनू श्रीवास्तव , पूनम कोरी , जुनुर अहमद , चंद्रभान सिंह , सिराज अहमद भोला , अरुण कुमार त्रिपाठी , इंतजार अहमद पिंटू , अनीस अहमद भूलकी,हाजी मकसूद आलम,मोहम्मद नसीर , पवन मिश्र आदि मौजूद रहे।
Report-Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :