कासगंज – कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ जिलापंचायत अध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह
शपथ के बाद जिला पंचायत अध्यक्षा ने कार्यालय पहुंच कर कार्याभार ग्रहण किया। इस दौरान अध्यक्षा ने जिले में भरपूर ईमानदारी से विकास कार्या कराये जाने का दावा किया।
शपथ के बाद जिला पंचायत अध्यक्षा बोली ईमानदारी से करेंगे जिले में विकास। शपथ ग्रहण के बाद जिला पंचायत कार्यालय में पहुंच कर लिया चार्जभार ग्रहण।
प्रदेश भर के साथ कासगंज में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षा और सदस्यों का आज सोमवार को पद और गोपनीयता शपथ दिलाइ गई। शपथ के बाद जिला पंचायत अध्यक्षा ने कार्यालय पहुंच कर कार्याभार ग्रहण किया।
इस दौरान अध्यक्षा ने जिले में भरपूर ईमानदारी से विकास कार्या कराये जाने का दावा किया।
जिला पंचायत अध्यक्षा रत्नेश कश्यप और जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा रत्नेश कश्यप और जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों ने विकास का वायदा किया। इसके साथ एक-एक करके जिला पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि जब सभी एकजुट होकर विकास कार्य करेंगे तो गांवों के विकास का सपना साकार होगा। इस अवसर पर सदर विधायक देवेन्द्र राजपूत, पटियाली विधायक ममतेश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सोलंकी सहित भारी तादाद में भाजपा नेता मौजूद थे।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :