शामली : जिला पंचायत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलकर विकास कार्य करेंगी।

शामली जिले में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुज्जर ने आज शपथ ली। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक व भाजपाई मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलकर विकास कार्य करेंगी।

दरअसल आपको बता दें कि सोमवार को शामली जिले के जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर व जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था।

आज शामली जनपद की समस्त जिला पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्षा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में 75 में से 67 जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा व उनके सहयोगियों के हैं, इतनी बड़ी संख्या में जीत कर आना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विकास की योजनाओं पर जनता की मोहर है।

साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा के सभी जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलकर विकास कार्य कराने का काम करेंगे। सुरेश राणा ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश लगातार विकास के पथ पर बढ़ता जा रहा है, आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा भाई जा रही है। साथ ही उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बताया कि यह वक्त और समय की जरूरत है। जो सुविधाएं योगी जी लगातार साढे 4 साल से निरंतर आम जनमानस को दिलवा रहे है, उसके लिए यह कानून लाया जा रहा है।

रिपोर्ट – लोकेंद्र कुमार

Related Articles

Back to top button