लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों के निशाने पे था राम मंदिर, मानव बम से आतंकी हमला करने की थी योजना

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन आतंकियों के निशाने पे बीजेपी के सांसद और नेता थे। जिन्हें वो अगले 3 दिन में अंजाम देने वाले थे।

कल प्रदेश की राजधानी लखनऊ से यूपी एटीएस ने काकोरी इलाके के एक घर से अल क़ायदा के दो आतंकवादियों को पकड़ा है। इन आतंकियों के पास से दो प्रेशर कुकर बम तथा एक अर्धनिर्मित टाइम बम मिला है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन आतंकियों के निशाने पे बीजेपी के सांसद और नेता थे। जिन्हें वो अगले 3 दिन में अंजाम देने वाले थे।

सुरक्षा विभाग के द्वारा की जा रही पूछताछ में अब नए खुलासे हो रहे है। अब ये बात सामने आ रही है कि इन आतंकियों के निशाने पे अयोध्या में बन रहा राम मंदिर भी है। असल में यूपी एटीएस को आतंकियों के पास से कई प्रमुख शहरों के नक्शे बरामद हुए हैं। अयोध्या के राम मंदिर के आसपास की रेकी के नक्शे आतंकियों के पास से मिले हैं। जिसके बाद पुरे अयोध्या में पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गयी है। इस गिरफ्तारी के बाद प्रदेश अलग-अलग शहरों में एटीएस छापेमारी कर रही है। एटीएस ने पिछले 24 घंटों में 10 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

कानपुर में भी कई लोगों से कर चुके थे मुलाक़ात

एटीएस के शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आतंकी बम बनाने में माचिस की तीलियों के बारूद का इस्तेमाल कर रहे थे। यहीं नहीं ये दोनों आतंकी कई बार कानपुर भी जा चुके थे। जहां से उन्होंने एक नया मोबाइल भी खरीदा और नई सड़क इलाके में रहने वाले अपने साथी के साथ मीटिंग भी की थी। उस मीटिंग के बाद कानपुर वाले इनके साथी ने कानपुर में ही कई लोगों से मिनहाज और मुशीर की मीटिंग कराई थी। एटीएस ने कानपुर से 4 और संभल से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

15 अगस्त को कुछ नया करने की योजना बना रहे थे आतंकी

आतंकी मानव बम के द्वारा किसी बड़ी साज़िश को अंजाम देने का सोच रहे थे। एटीएस ने इस बात का खुलासा किया है कि आतंकी 15 अगस्त के आसपास धमाका करने की फिराक में थे। ये दोनों आतंकी अंसार गजवातुल हिंद ग्रुप से जुड़े थे।

Related Articles

Back to top button