फोर्ड ने अपनी Eco sport के टाइटेनियम एडिशन में किया बड़ा बदलाव, जल्द लांच होगा फेसलिफ्ट वर्जन

अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार फोर्ड, भारत में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Ecosport के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी कि इस कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

Ford Eco Sport के टाइटेनियम वेरिएंट में क्रोम फ्रंट ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर एप्लीक, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी DRLs, फॉग लैंप्स, R16 अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलेंगे.

लेकिन फोर्ड ने Ecosport फेसलिफ्ट के लांच से पहले, अपनी इस पॉपुलर एसयूवी में चुपचाप तरीके से कुछ एक बदलाव किये हैं। दरअसल, कंपनी ने फोर्ड इकोस्पोर्ट के टाइटेनियम वैरिएंट में अब नए एलॉय व्हील्स दिये हैं, ये वही एलॉय व्हील्स हैं जो कि इकोस्पोर्ट के टॉप मॉडल यानी टाइटेनियम एस में देखने को मिलते हैं।

इसके साथ ही इस एसयूवी में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री और पावर विंडो, वन-टच ड्राइव साइड ऑपरेशन, रियर पावर आउटलेट, रियर पार्सल ट्रे, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलेगी.

Related Articles

Back to top button