बिजनौर : 25 हजार का इनामी आदिल उर्फ चुहिया गिरफ्तार
बिजनौर वर्ष 2019 मे नागरिकता संशोधन अधिनियम के समय जनपद मे हुई हिंसा तोड़फोड़ किये जाने का मुख्य आरोपी आदिल उर्फ चुहिया पुत्र स्व0 अनीमुद्दीन उर्फ अल्लु निवासी मौ0 काजीपाड़ा थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के खिलाफ थाना कोतवाली शहर बिजनौर में सात मुकदमे पंजीकृत हैं।
बिजनौर वर्ष 2019 मे नागरिकता संशोधन अधिनियम के समय जनपद मे हुई हिंसा तोड़फोड़ किये जाने का मुख्य आरोपी आदिल उर्फ चुहिया पुत्र स्व0 अनीमुद्दीन उर्फ अल्लु निवासी मौ0 काजीपाड़ा थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के खिलाफ थाना कोतवाली शहर बिजनौर में सात मुकदमे पंजीकृत हैं। हिंसा के बाद से ही आदिल फरार चल रहा था।
पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। वहीं बिजनौर में कई जगहों पर छापेमारी भी की गई थी। परंतु आदिल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था। फरार चल रहे आदिल पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था।फरार चल रहे आदिल के घर पर उपस्थित होने की सूचना मिलने पर एस0टी0एफ बरेली व थाना कोतवाली शहर बिजनौर पुलिस ने आज दोपहर उसके निवास काजीपाड़ा स्थित छापा मारकर आदिल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले दो अन्य 25 हजार के इनामी आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।
आपको बता दें कि 2019 में सी ए ए और एनआरसी के विरोध में मोहल्ला चाहशीरी स्थित जामा मस्जिद पर एक प्रदर्शन किया गया था। जिसमें शहर व आसपास के गांव के हजारों लोग जमा हुए थे। इस प्रदर्शन में जमा भीड़ एकाएक अनियंत्रित हो गई और जुलूस की शक्ल में शहर के मुख्य बाजार सिविल लाइन पहुंच गई थी। जहां इस भीड़ ने सिविल लाइन में दुकानों में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दे डाला था। आगजनी और तोड़फोड़ की घटना से शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। वही पुलिस द्वारा मौके से काफी लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसी के साथ ही वांछित चल रहे हैं लोगों के पोस्टर भी जगह जहां लगाए गए थे। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 25 हजार का इनाम घोषित किया था। इनमें से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
वहीं तीसरा आरोपी आदिल उर्फ चुहिया तभी से फरार चल रहा था जैसे ही आज दोपहर के समय एसटीएफ बरेली और थाना शहर कोतवाली बिजनौर पुलिस ने मोहल्ला काजीपाड़ा मरकज वाली मस्जिद के आसपास के एरिया को घेर लिया। वैसे ही लोगों में अफरा तफरी मच गई किसी को इस बात की भनक नहीं थी की यह कार्रवाई किस लिए की जा रही है। वही एसटीएफ बरेली की टीम और स्थानीय पुलिस ने आदिल के घर पर छापामार उससे उसके घर से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली शहर बिजनौर ले आई
रिपोर्ट- फैसल खान, बिजनौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :