वरुण गाँधी को मोदी कैबिनेट में ना चुने जाने पे पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दिया चौकाने वाला बयान
नए कैबिनेट मंत्रियों ने अपना-अपना काम भी संभाल लिया है। इस नए मंत्रिमंडल में ऐसे कई लोगों को जगह नहीं मिली है जिनके नाम की चर्चा पहले से थी।
प्रधानमंत्री मोदी के नए मंत्रिमंडल का विस्तार हो चूका है और इसमें कुल 15 कैबिनेट मंत्री और 28 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। पुरानी कैबिनेट में से भी कई बड़े मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है। नए कैबिनेट मंत्रियों ने अपना-अपना काम भी संभाल लिया है। इस नए मंत्रिमंडल में ऐसे कई लोगों को जगह नहीं मिली है जिनके नाम की चर्चा पहले से थी।
उन्ही में से एक नाम वरुण गांधी का भी आता है, जिन्हें मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। इसके साथ ही उनकी माता जी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। इसी बता को लेकर लोगों के बीच काफ़ी बातें हो रही थी। अब जाकर मेनका गांधी ने कैबिनेट विस्तार पे अपना बयान दिया है।
अपने दो दिवसीय सुल्तानपुर दौरे पे मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “हम 600-650 के करीब सांसद हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री कितनों को जगह दे सकते हैं। जिन्हें जगह मिली वो सही है।”
जानकारी के लिए बता दे कि अगले साल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देख के यूपी कोटे से मंत्रियों को चुना गया है। बीजेपी ने यूपी कोटे से जिन 7 मंत्रियों को चुना है, उनमे से तीन का संबंध पिछड़े वर्ग, तीन का दलित समूह है जबकि एक ब्राह्मण समुदाय से है। इन सात चेहरों में से केवल एक सहयोगी दल का है और शेष बीजेपी के ही सांसद हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :