कोरोना के बाद अब एक और नए वायरस ने दी दस्तक
कोरोना वायरस के कहर के बीचब केरल में एक और नए वायरस ने दस्तक दे दी है। इस नए वायरस का नाम है जीका वायरस।
कोरोना वायरस के कहर के बीचब केरल में एक और नए वायरस ने दस्तक दे दी है। इस नए वायरस का नाम है जीका वायरस। केरल में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक 24 साल की गर्भवती महिला इस वायरस से संक्रमित पाई गई है।
इसकी जानकारी केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने दी। उन्होंने बताया कि तिरुवनंतप के 19 लोगों के सैम्पल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए हैं और बस उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि जीका वायरस से संक्रमित महिला तिरुवनंतपुरम जिले के पारसलेन की रहने वाली है।
वहीं उसने 7 जुलाई को बच्चे को जन्म दिया है। महिला को बुखार, सिरदर्द और शरीर पर लाल चिकत्ते होने के बाद 28 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं टेस्ट होने के बाद महिला की जीका वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बताया जा रहा है कि जीका वायरस मच्छरों से फैलता है। इससे संक्रमित होने के लक्षण डेंगू जैसे ही होते हैं, बुखार आना, शरीर पर चकत्ते पड़ना और जोड़ों में दर्द, यह सभी जीका वायरस के लक्षण हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :