विंबलडन 2021 में टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का सफर हुआ समाप्त, क्या टेनिस को कहेंगे अलविदा ?

दुनिया के पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का विंबलडन 2021 में सफर समाप्त हो गया है. बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले के बाद रोजर फेडरर के भविष्य को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. रोजर फेडरर ने भी कहा है कि उन्हें नहीं मालूम वो अगले साल इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं.

विश्व के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी ने कहा कि वह हार से निराश हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वे “बहुत थक गए” हैं। फेडरर ने कहा, “पिछले 18 महीने लंबे और कठिन रहे हैं। [हार के] पल में मुझे बहुत निराशा हुई। मैं बहुत थका हुआ महसूस कर रहा हूं।

मैं अभी झपकी ले सकता हूं।” फेडरर ने आगे कहा, “आप मैच जीतने के लिए सबकुछ लगा देते हैं और जब यह सब खत्म हो जाता है तो आप बस सो सकते हैं क्योंकि आप मानसिक रूप से खुद को आगे बढ़ाने के लिए तैयार कर रहे होते हैं।’

रोजर फेडरर हालांकि टेनिस से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. रोजर फेडरर को अभी टेनिस खेलते रहने की उम्मीद है. रोजर फेडरर ने कहा, ”अभी नहीं. उम्मीद है कि अभी नहीं. अभी खेलने का लक्ष्य है.”

Related Articles

Back to top button