बांसगांव ब्लॉक का दंगल, शिवाजी समर्थित प्रत्याशी लगाएंगी जीत का हैट्रिक

शिवाजी सिंह का जलवा कुछ यूं हम समझे कि दो बार से अपने समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को जीत दिलाने के बाद तीसरी बार उनके प्रत्याशी को बीजेपी ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है।

बांसगांव ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हमेशा की तरह इस बार भी दिलचस्प होता दिख रहा है। यहां दो बार से अपने समर्थित प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने वाले शिवाजी सिंह इस बार भी अपने समर्थित प्रत्याशी को मैदान में उतारे हुए हैं। शिवाजी सिंह का जलवा कुछ यूं हम समझे कि दो बार से अपने समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को जीत दिलाने के बाद तीसरी बार उनके प्रत्याशी को बीजेपी ने टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है।

इससे पहले 2011 में बसपा सरकार का विरोध करते शिवाजी सिंह ने अपनी पत्नी कुसुम सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ा कर रिकॉर्ड मत से जीत हासिल किया था, वहीं 2016 में सपा सरकार का विरोध करते शिवाजी सिंह ने पिछड़ी सीट पर सपा के प्रत्याशी राकेश यादव को जोरदार पटकनी देकर अपनी समर्थित प्रत्याशी राधिका देवी को निर्दलीय मैदान में उतारकर फिर जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा।

ऐसे में इस बार बांसगांव की सीट आरक्षण अनुसूचित महिला होने के कारण शिवाजी सिंह ने लालमती को अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया है.वैसे तो हैट्रिक के रथ पर सवार शिवाजी के प्रत्याशी को जीत मिलनी तय हैं क्योंकि अभी तक इस ब्लॉक पर सिर्फ लालमती द्वारा पर्चा दाखिल हुआ है, जिससे उनका निर्विरोध जीतना लगभग तय माना जा रहा है, साथ ही बीजेपी से मिला टिकट भी जीत की बानगी तय करता है।

Related Articles

Back to top button