यूपी में मॉय कॉम्बिंवेशन नहीं चलेगा: असदुद्दीन ओवैसी
यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के रण में ताल ठोक रही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि लाशें बह रही हैं कोविड में 3 से 4 लाख लोग मरे हैं उनके लिए भी केशव मौर्या जी कुछ सोचें ।
यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के रण में ताल ठोक रही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि लाशें बह रही हैं कोविड में 3 से 4 लाख लोग मरे हैं उनके लिए भी केशव मौर्या जी कुछ सोचें ।
उन्होंने कहा कि मोहन भागवत कहते हैं डीएनए एक है दिग्विजय कुछ और कहते हैं। जो इंसान है वो रहेगा डीएनए कहां चलेगा । आज मुस्लिमो में अशिक्षा का माहौल है…ड्राप आउट रेट मुस्लिम में ज्यादा है इसका दोष किसका है? राजनीति विकास की चलेगी , इंसानों की जान बचाने की। किसकी वजह से बच्चे यतीम हुए किसकी वजह से महिलाएं बेवाये हुई बात इसकी होगी? लोग इस दर्द को कोविड से हुई मौतों को नही भूलेंगे।
उन्होंने कहा कि यूपी में बहुत कम लोगो को वैक्सीन लगा है यूपी में इसका जिम्मेदार कौन है? बिहार में 20 सीट लड़े 5 जीते बाकी 15 में 9 महागठबंधन जीती वहां हमारा वोट बैंक ज्यादा नहीं था ।
ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा की सोच एकदम साफ है अभी सीटो को लेकर कोई बातचीत नही है सीट को बैठकर बाद में तय करेंगे । अभी संगठन की तैयारी में जुटे है । घरेलू बिजली माफ करने सामाजिक समित की रिपोर्ट गरीबो का मुफ्त इलाज और शिक्षा हमारी नीति है । इस सोच को लेकर बीजेपी को छोड़कर सपा बसपा हमारे साथ आ सकते है ।कैबिनेट विस्तार पर बोले कोविड शिक्षा स्वास्थ्य से निपटने में नाकाम रहे है ये साफ हो गया है । एक भी बैकवर्ड नेता समाज को लेकर नाइंसाफी पर नही बोले। ठाकुरों की नियुक्ति पर सब ओबीसी नेता चुप रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :