कौशांबी : इंडियन ऑयल की पाईप लाईन से अंतर्जनपदीय पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह का वांछित 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

यूपी के कौशाम्बी में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाईप लाईन से पाईप काटकर पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के वांछित अंतर्जनपदीय 25,000 इनामीया बदमाश को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यूपी के कौशाम्बी में इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाईप लाईन से पाईप काटकर पेट्रोल चोरी करने वाले गिरोह के वांछित अंतर्जनपदीय 25,000 इनामीया बदमाश को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड बरौनी पाइप लाईन से 5 माह पहले कोखराज थाना क्षेत्र के गोरीयों के पास 14 जनवरी को बरौनी पाईप लाईन में छेद बनाकर 14000 लीटर पेट्रोल चोरी किया गया था। गिरोह के लगभग 7 अभियुक्त पेट्रोल व पाईप चोरी करने के सामान व टैंकर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। जबकि दिबियापुर जिला अवरैया के रहने वाला अभियुक्त विकल् उर्फ लोकेन्द्र तिवारी पुत्र श्री कांत तिवारी निवासी सोधेमऊ थाना दिबियापुर को पुलिस ने लोहरा मोड़ से अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता व उनकी टीम तथा कोखराज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय वह उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को लगाया गया था। सभी लोगों ने गश्त के दौरान लोहरा मोड़ से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त तेल टैंकर चालक है पेट्रोल चोरी करके अपने घर पर रु० 60 प्रति लीटर नागरिकों को पेट्रोल बेच कर धन कमाने का काम करता था। इससे पहले कौशाम्बी के चरवा थाना तथा कानपुर देहात के नरवल में पेट्रोल चोरी में पकड़ा गया।

रिपोर्ट:- मानसिंह विश्वकर्मा

Related Articles

Back to top button