लखनऊ : 2022 में सबका सूफड़ा साफ़ करेगी जनता : भाजपा के युवा नेता अनिल द्विवेदी

पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के बाद अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इन सब चुनावों में युवाओं का उत्साह चरम पर है।

पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के बाद अब ब्लाक प्रमुख के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इन सब चुनावों में युवाओं का उत्साह चरम पर है। बात भाजपा की करें तो भाजपा के युवा पदाधिकारी हों या कार्यकर्ता सभी इन चुनावों को लेकर उत्साहित हैं। भाजपा के युवा नेता एडवोकेट अनिल द्विवेदी कहते हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में जिस तरह से जिला पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी को जोरदार पटखनी दी है उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में बहुत ज्यादा हस्तक्षेप समाजवादी पार्टी का नहीं रहेगा।

इससे इतर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग ब्लाक प्रमुख के भी चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डराने, धमकाने और घर से उठा ले जाने का काम शुरू कर दिए हैं। लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशन में उत्तर प्रदेश का संपूर्ण प्रशासन निष्पक्षता से चुनाव कराने के लिए कटिबद्ध है, इसलिए उकी योजना सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश के सभी ब्लॉकों मे पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता से ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ेगी और दावा है कि पार्टी पूरे प्रदेश मे 95 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि भाजपा के जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या ब्लाक प्रमुख चुनने के लिए पर्याप्त है और प्रत्येक ब्लॉकों में निष्पक्षता से चुनाव आयोग के दिशा निर्देशन में भाजपा चुनाव लड़ने का काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा 350 से ऊपर सीटें जीतेगी। और सपा, बसपा, कांग्रेस का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो जायेगा।

Related Articles

Back to top button