सहारनपुर: वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दो दिन पूर्व मधुबन विहार कालोनी में महिला की हत्या में उसकी पुत्रवधु समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने दो दिन पूर्व मधुबन विहार कालोनी में महिला की हत्या में उसकी पुत्रवधु समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। महिला की हत्या उसकी पुत्रवधु ने अपने भाई के साथ मिलकर की थी। पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 5 जुलाई को मौहल्ला मधुबन विहार कालोनी निवासी वृद्ध विधवा महिला श्रीमती राजबाला पत्नी ऋषिपाल की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला दबाकर व मारपीट कर हत्या कर दी गई थी तथा मृतका के बक्से से नगदी व जेवर भी गायब कर दिए गए थे।

इस सम्बंध में कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।उन्होंने बताया कि आज पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक के. पी. सिंह व उपनिरीक्षक धीरज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आईटीसी चौराहे के पास से दो आरोपियों विपिन पुत्र सुक्कड़ निवासी बुड्ढाखेड़ा थाना रामपुर मनिहारान व राहुल पुत्र सुभाष निवासी वेद विहार थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर विपिन व सुभाष ने मृतका के घर में रखे जेवर व पैसों की जानकारी उसकी पुत्रवधु श्रीमती रूपा पत्नी ललित द्वारा दिया जाना बताया गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि रूपा द्वारा बताई गई योजना के अनुसार चार जुलाई की रात्रि में मृतका के घर में घुसकर कमरे से जेवर व नगदी चोरी किए गए थे।

इसी दौरान मृतका के जाग जाने और इन्हें पकड़ने का प्रयास करने के दौरान पहचाने जाने के डर से उन्होंने मृतका के हाथ दुपट्टे से बांधकर तथा चादर से मृतका का मुंह व गला दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था तथा मृतका के घर से चोरी किए गए जेवरात व नगदी को आरोपी विपिन द्वारा अपनी बहन के घर में अलमारी में छिपाकर रख दिया था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी विपिन की बहन रूपा को भी थी।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में चोरी किया गया। जेवर व नगदी श्रीमती रूपा की अलमारी से बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। घटना का खुलासा किए जाने पर मृतका की पुत्री व पुत्र ने पुलिस की सराहना की। पुलिस ने हत्या के षडयंत्र में शामिल रहने तथा लूटी गई सम्पत्ति को छिपाने में शामिल श्रीमती रूपा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रिपोर्ट: राहुल भारद्वाज

Related Articles

Back to top button