आज हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, हिज्बुल मुजाहीद्दीन का टॉप कमांडर ढेर

कश्मीर में सेना द्वारा चलाये जा रहे आतंकविरोधी अभियान की वजह से अब तक कई सारे आतंकी मारे जा चुके है। वहीं कुछ ने तो मरने के डर से सेना के सामने हथियार दाल दिए है।

कश्मीर में सेना द्वारा चलाये जा रहे आतंकविरोधी अभियान की वजह से अब तक कई सारे आतंकी मारे जा चुके है। वहीं कुछ ने तो मरने के डर से सेना के सामने हथियार दाल दिए है। इसी के चलते दहशतगर्दों में सेना को लेकर काफी डर का भाव बना हुआ है। उस डर को बनाये रखते हुए आज सेना आने एक और आतंकवादी को मार गिराया है। आज हंदवाड़ा में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहीद्दीन के टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन को मौत के घाट उतार दिया।

हिज्बुल मुजाहीद्दीन का टॉप कमांडर मेहराजुद्दीन घाटी में कई सारी वारदातों में शामिल था। इसके मारे जाने से सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हंदवाड़ा में चले इस ज्वाइंट ऑपरेशन को सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया।

आतंकियों के छुपे होने की मिली थी खबर

सुरक्षाबलों के मुताबिक हंदवारा में पाजीपोरा-रेनान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी उन्हें मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह वहां घेराबंदी कर के तलाश अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरूकर दी। जिसके बाद सुरक्षा बलों को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी जिसमे हलवाई मारा गया।

हलवाई का मारा जाना एक बड़ी सफलता है – पुलिस महानिरीक्षक

मुठभेड़ में मेहराजुद्दीन हलवाई के मारे जाने के बाद कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि, ”आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने और कुख्यात आतंकवादियों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को हंदवारा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। वह आतंकवाद से जुड़े अनेक अपराधों में शामिल था. यह एक बड़ी सफलता है।’’

Related Articles

Back to top button