झांसी: ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले एसएसपी कार्यालय पर जुटी सपा नेताओं की भीड़
जिला पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव होना है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के लोग अब अलर्ट मोड में आ गए हैं।
जिला पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव होना है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के लोग अब अलर्ट मोड में आ गए हैं। झांसी के दिग्गज नेता दीपनारायण सिंह यादव व चन्द्रपाल सिंह यादव अपने हजारों समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की मांग उठायी।
आपको बता दें कि 9 से 11 जुलाई तक ब्लॉक प्रमुख के चुनाव सम्पन्न होने हैं जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं की चिंता बढ़ गई है। सपा नेता व पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि चुनाव से पहले ही सपा समर्थित प्रत्याशियों पर दबाव बनाने का पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि बड़ागांव और मोंठ में पर्चा खरीदने के बाद ही प्रत्याशियों पर मुकदमा लिख दिया गया।
उन्होने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा और सपा चुनाव लड़े जबकि पुलिस निष्पक्षता का परिचय दे। क्योंकि पुलिस जनता के भरोसे का दूसरा नाम है। और पुलिस व प्रशासन को निष्पक्षता से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करानी चाहिए।
वहीं सपा नेता चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्होने एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने की मांग की है। जिसपर एसएसपी शिवहरि मीणा द्वारा उन्हे आष्वासन दिया गया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होगी। और जो मुकदमें लिखे गए है उन पर जांच के बाद ही कोइ्र कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट सुनील जैन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :