लखनऊ: दलितों पर पुलिस के हमले पर मायावती का ट्वीट, बोली न्याय के बजाय हो रहा अत्याचार

आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में दलित परिवारों पर पुलिस द्वारा किए गए हमले व तोड़फोड़ का मामला अब तूल पकड़ चुका है।

आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में दलित परिवारों पर पुलिस द्वारा किए गए हमले व तोड़फोड़ का मामला अब तूल पकड़ चुका है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बसपा मुखिया मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर घटना की निंदा की। उन्होंने पीड़ित दलित परिवारों के साथ न्याय के बजाय उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। साथ ही मायावती ने पूर्व विधायक गया चरण दिनकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पलिया गांव भेजने का फैसला किया।

बता दें कि रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में डा. आनंद बंगाली की दवा की दुकान है। 29 जून को गांव के ही दो युवक डा. आनंद के पुत्र लिट्टन को किसी बहाने से बुलाकर ले गए और बुरी तरह मारे पीटे। मारपीट की सूचना पर थानाध्यक्ष ने गांव के ही पास पिकेट ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही विवेक व मुखराम यादव को विवाद सुलझाने के लिए मौके पर भेज दिया।

पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो ग्राम प्रधान और उसके साथ के लोग पुलिसकर्मियों को मारपीट कर घायल कर दिये। एक पुलिसकर्मी की हालत अब भी गंभीर है। इसके बाद मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंच गयी। आरोपियों के न मिलने पर पुलिस ने वहां तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद व 143 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मुख्य आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है।

इस मामले को लेकर सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया था तथा पीड़ितों को मुआवजा देने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। अब इस मामले को लेकर मंगलवार को बसपा मुखिया मायावती ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करके पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया है।

उन्होंने सरकार से अनुसूचित जाति के लोगों पर जुल्म करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। यह भी कहा है कि मामला गंभीर है, पार्टी के पूर्व एमएलए गया चरण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचकर पीड़ित से मिलेगा। उन्होंने अत्याचार के दबाव में जुल्म करने की बात लिखी है। इधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के मामले में दखल देने के बाद कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन तेज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button