बॉलीवुड के ट्रेजेडी किंग ने कहा इस दुनिया को अलविदा, देशभर में छाई शोक की लहर
अभिनेता दिलीप कुमार का असली नाम असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था और उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। उनकी पढ़ाई मुंबई के नासिक में हुई थी।
90 के दशक के सुपरहिट अभिनेता दिलीप कुमार का आज सुबह मुंबई में देहांत हो गया है। पिछले महीने से ही वह बीमार चल रहे थे। सांस संभंधित परेशानी के चलते उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था । पिछले कुछ वक़्त से ख़राब चल रही तबीयत के दौरान पत्नी सायरा बानु उनका ख्याल रख रही थी और उनके फैंस से उनकी बेहतर सेहत की दुआ की अपील कर रही थी। पिछले साल ही अभिनेता के छोटे भाई असलम खान और एहसान खान का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया था। सायरा बनु ने बताया था की उन्हें उनके भाइयो की मृत्यु की जानकारी नहीं दी गयी थी ।
अभिनेता दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था और उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुआ था। उनकी पढ़ाई मुंबई के नासिक में हुई थी। साल 1944 में 22 साल की उम्र में बड़े पर्दे पर कदम रखा हालांकि उनकी शुरुआती फिल्मे पर्दे पे कुछ खास नहीं कर पायी इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।
बड़े परदे पर अपना नाम मोहम्मद युसूफ खान से दिलीप कुमार एक निर्माता के कहने पर किया था। उन्होंने अपने व्यवसाय जीवन में 65 से ज़्यादा फिल्में करी थी, जिनमे पहली फिल्म ज्वार भत्ता (1944) उसके बाद अंदाज़, आग, राम और श्याम जैसी कई फिल्मो में काम किया। वह आखिरी बार फिल्म किला (1998) में अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आये थे। साल 1991 और 2015 में पद्म भूषण से अथवा 1994 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :