शामली: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने की सभाएं

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने शामली जिले के कस्बा ऊंन गांव चौसाना पिंडोरा खोडसमा में सभाएं करके किसानों को 9 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की ओर कूच करने का आह्वान किया

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत ने शामली जिले के कस्बा ऊंन गांव चौसाना पिंडोरा खोडसमा में सभाएं करके किसानों को 9 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर के साथ दिल्ली की ओर कूच करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा ट्रैक्टर और ट्रॉली लेकर दिल्ली की ओर कुच करना है ।

जब तक सरकार किसानों के कृषि कानून बिल वापस नहीं करती व एम एस पी के ऊपर कानून नहीं बनाती तब तक किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा इसी बीच उन्होंने कहां की किसान के लिए कोई जाति व धर्म नहीं है किसान तो किसान ही होता है। यह लड़ाई सभी किसानों की लड़ाई है, जब तक यह काले कानून वापस नहीं होगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ कुछ बड़े उद्योगपतियों को ही फायदा पहुंचाने का काम कर रही है इन तीनों बिलों से किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है।

रिपोर्ट लोकेंद्र कुमार

Related Articles

Back to top button