आजमगढ़: उमस भरी गर्मी में धू-धू कर जल गया शहर के पुरानी कोतवाली का ट्रांसफार्मर
आजमगढ़ शहर स्थित पुरानी कोतवाली क्षेत्र में लगा 4 ट्रांसफार्मर धू -धू कर जल गया। जिससे लगभग आसपास की दो-तीन मोहल्लों बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
आजमगढ़ शहर स्थित पुरानी कोतवाली क्षेत्र में लगा 4 ट्रांसफार्मर धू -धू कर जल गया। जिससे लगभग आसपास की दो-तीन मोहल्लों बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वही इस आग से खंभो से लगे टार भी जल गए है। मौके पर बिजली विभाग के लोग पहुंचे है। नुकसान को देखते हुए सप्लाई चालू होने में 24 घंटे तक संभावना नही दिख रही है।
पुरानी कोतवाली सब स्टेशन फीडर 3 जिसमें सिधारी हाइडिल से सप्लाई आती है के कुल 4 ट्रांसफार्मर जल गए। साथ ही खंभो से लगी केबल भी बुरी जल गई है।
लगभग 7 घंटे से बाग लपेटू, असिफगंज, चौक सहित कई मोहल्लों की बिजली बाधित है। रात 11 बजे की घटना है। पुरानी कोतवाली के रहने वाले शाह मोहम्मद आबिद ने बताया कि रात धू धू कर जलाने लगा। रात से ही लाइट नही है। परेशानिया बढ़ गई है। मौके पर सब बुरी तरह जल गया है। विभाग ऐसे जल्द ठीक कराये तो राहत मिल सके।
रिपोर्टर अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :