हिल स्टशनों पे बढ़ती भीड़ पे स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई गंभीर चिंता

केंद्र सरकार ने देश में कम होते कोरोना के असर के चलते कोरोना प्रतिबंधों में छूट दी है। ताकि जो व्यापार और अर्थववस्था पटरी से उतर गयी थी उसे वापस पटरी पे लाया जा सके।

केंद्र सरकार ने देश में कम होते कोरोना के असर के चलते कोरोना प्रतिबंधों में छूट दी है। ताकि जो व्यापार और अर्थववस्था पटरी से उतर गयी थी उसे वापस पटरी पे लाया जा सके। पर देश के हिल स्टशनों पे आने वाले लोगो को तो कुछ और ही बात समझ में आई है। आज कल शिमला, मनाली और नैनीताल की तस्वीरें सोशल मीडिया पे जम के वायरल हो रही है जहां पे कोरोना के प्रतिबंध हटते ही पर्यटकों की बाढ़ सी आ गयी है।

देश के लगभग सभी हिल स्टशनों पे पर्यटकों का मेला लगा हुआ है, इस बता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि इस वक्त शिमला और मनाली जैसे बड़े पर्यटक स्थलों के होटलों में एक भी रूम आपको खाली नहीं मिलेगा। इसके बावजूद भी लोग लगातार हिल स्टशनों की तरफ जा रहे है। जिसके चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय काफी चिंतित है।

हिल स्टशनों पे बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

हिल स्टशनों पे लोगो की इतनी भीड़ को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने काफ़ी चिंता जताई है। स्वास्थ्य मंत्रालय कि उचित व्यवहार का घोर उल्लंघन अब तक के हुए फायदे को कम कर सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली, दिल्ली के लक्ष्मी नगर और सदर बाजार और मुंबई के दादर मार्केट की तस्वीरें शामिल हैं, जिसमें लोगों की भीड़ साफ तौर पर देखी जा सकती है।

प्रोटोकॉल का पालन ना करने पे फिर से लगाया जा सकता है प्रतिबंध

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस तरह का व्यवहार कोरोना को देखते हुए बिलकुल भी सही नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि यदि प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता है तो हम प्रतिबंधों में रियायत फिर से खत्म कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button