10 लाख का वेंटिलेटर 22 लाख में योगी सरकार ने क्यों खरीदा इसकी हो उच्चस्तरीय जांच : नीलम यादव
जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उठाया गया ब्लैकलिस्टेड कंपनी से दोगुनी- तीगुनी कीमत पर चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद का मुद्दा
लखनऊ : कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के नाम पर प्रदेश भर में बन रहे पीकू वार्ड के लिए उपकरणों की खरीद में व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बेगम हजरत महल पार्क के निकट स्थित पिंक बूथ के पास धरना दिया गया। जिला इकाई एवं सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बच्चों को महामारी से बचाने के नाम पर योगी सरकार द्वारा 5880 लाख रुपये भ्रष्टाचार में खर्च करने की तैयारी के विरोध में धरने पर बैठे। आप नेताओं ने सरकार के भ्रष्टाचार को पूरे जोर शोर से उठाया।
महिला विंग की अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि 10 लाख का वेंटिलेटर 22 लाख में योगी सरकार ने क्यों खरीदा इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ।
कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए योगी सरकार तैयारी के नाम पर वेंटिलेटर सहित विभिन्न चिकित्सकीय उपकरण दो से तीन गुना ज्यादा कीमत देकर खरीद रही है। इसमें भी सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरी खरीद महाराष्ट्र की एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से बिना टेंडर के ही की जा रही है। इस खरीद के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी की सभी जिलों में धरने पर बैठीं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार मासूमों की सांसो से खेलना बंद करें। बोले- आम आदमी पार्टी का मानना है कि तीसरी लहर की त्रासदी के बीच हल्ला मचने पर इस भ्रष्टाचार की जांच कराने से बेहतर है कि अभी इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर भ्रष्टाचार रोका जाए, जिससे तीसरी लहर अगर आए तो प्रदेश के मासूमों को बेहतर इलाज एवं संसाधन सुलभ हो सकें। भ्रष्टाचार के कारण किसी को अपने कलेजे के टुकड़े को न खोना पड़े। उन्होंने बताया कि
आज के प्रदर्शन मे प्रदेश उपाध्यक्ष क़ाज़ी इमरान लतीफ, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल, अफरोज आलम, नोमान सिद्दीकी, असद अब्बास, माजिद, सुभाषणी मिश्रा, मनीष वर्मा, तक़ी, विवेक सिंह, कीश्वरजहाँ, अभिषेक सिंह, संतोष दुबे, तुषार श्रीवास्तव, ललित बाल्मीकि, जॉनी, मिहिर, अमित चोपड़ा, महमूद अहमद, पन्नालाल निगम, इरम शबरेज़, धीरज, मुंकेश अरोरा, आकाश मिश्रा, सईद अहमद, सुनील कुमार, फख्रुल इमाम आदि सहित सभी प्रकोष्ठ के साथी एवं जिले के कार्यकर्ता शामिल रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :