ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना को लेकर लिया बड़ा फैसला, लोगों से सतर्क रहने का किया आग्रह
भारत की तरह ब्रिटेन भी अपने यहां कोरोना के कम होते असर को देखते हुए कोरोना प्रतिबंधो को हटाने का विचार कर रहा है।
भारत की तरह ब्रिटेन भी अपने यहां कोरोना के कम होते असर को देखते हुए कोरोना प्रतिबंधो को हटाने का विचार कर रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार अगले 2 हफ्तों में देश में सामाजिक और आर्थिक प्रतिबंधों को हटाना चाहा रही है। इसके साथ-ही-साथ सरकार इस बात की भी समिक्षा करेगी की कोरोना के टीकाकरण से डेल्टा वेरिएंट से लोगों को पर्याप्त मिल पा रही है या नहीं।
अगर बोरिस सरकार ने प्रतिबन्धों को हटाने का फैसला लिया तो इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग, घर से काम करने के निर्देश और मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी।
जरूरत पड़ने पर यह सुरक्षा उपाय फिर से लागू किए जा सकते हैं – बोरिस जॉनसन
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि , ‘मेरा मानना है कि प्रतिबंधों को समाप्त करने का यह सबसे अच्छा समय है। इस दौरान भी लोगों को सतर्क रहना चाहिए। साथ ही जरूरत पड़ने पर यह सुरक्षा उपाय फिर से लागू किए जा सकते हैं। लोग इन प्रतिबंधों के हटने पर बहुत खुश न हों और ना ही जेल से छूटा हुआ महसूस करें क्योंकि इस वायरस से पूरी तरह निजात पाने की मंजिल अभी बहुत दूर है।’
लॉकडाउन लगाने में ब्रिटेन ने करी देरी
ब्रिटेन के सरकारी आकड़ो के अनुसार ब्रिटेन में सोमवार तक 86% वयस्कों को पहला डोज और 64% वयस्क आबादी को दोनों डोज मिल चुके थे। वहीं ब्रिटेन की पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के आंकड़े बताते हैं कि डेल्टा वेरिएंट को गंभीर बीमारी में बदलने में या मरीज को अस्पताल में भर्ती होने से रोकने में वैक्सीन खासे प्रभावी हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :