फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर के इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाद ने बनाया नया रिकॉर्ड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जेम्स एंडरसन ने बड़ा कमाल कर दिखाया है. एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं. 38 साल के एंडरसन ने काउंटी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में लंकाशायर की ओर से प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी की और 1 हजार विकेट के आंकड़े को छू लिया.
अपने 262वें प्रथम श्रेणी मैच में एंडरसन ने करियर का 51वां पांच विकेट हॉल भी पूरा किया। उन्होंने कुल 7 ओवरों में मात्र 3 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इस दौरान एंडरसन ने 5 मेडन ओवर भी डाले।
एंडरसन इस सदी में प्रथम श्रेणी में 1,000 विकेट लेने वाले 14वें खिलाड़ी हैं। साथ ही वो एंडी कैडिक (2005), मार्टिन बिकनेल (2004), डेवोन मैल्कम (2002) और वसीम अकरम (2001) के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवें तेज गेंदबाज हैं।टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 162 मैचों में 26.67 की औसत से 617 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड और भारत के बीच अगस्त महे में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. एंडरसन को भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :