गोरखपुर : जनता दरबार में सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सबसे पहले गुरु गोरखनाथ की पूजा की फिर महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के गोरखपुर दौरे पर हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। सबसे पहले गुरु गोरखनाथ की पूजा की फिर महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के समक्ष शीश नवाया।
मुख्यमंत्री योगी गौशाला गए और गायों को गुड़ और चना खिलाया। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। इसके बाद सीएम योगी ने हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। सीएम के जनता दरबार में करीब 150 फरियादी आए। मुख्यमंत्री योगी एक-एक कर फरियादियों के पास गए। सबकी समस्याएं सुनीं और सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
करीब डेढ़ घंटे चले जनता दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मंदिर स्थित आवास में चले गए, लेकिन इस दौरान भी मंदिर परिसर में फरियादियों की भीड़ लगी रही। ऐसे में अन्य फरियादियों की समस्या मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह ने सुनी। इस दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एडीजी अखिल कुमार, एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :