Euro 2020: फाइनल के टिकट के लिए जमीन-आसमान एक करेंगी टीमें, जानिए कहां देख सकेंगे मैच

यूरोपीय चैम्पियनशिप का 16वां संस्करण यूरो 2020 11 जून को पूरे यूरोप के 11 प्रमुख शहरों में शुरू हुआ. इसमें कई दिग्गज टीमों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद अब क्वार्टर फाइनल के अंत में चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.

बाकू में खेले गए मुकाबले में डेनमार्क ने अच्छी शुरुआत की. 5वें मिनट में थॉमस डीलेने ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. 42वें मिनट में केसपर डॉलबर्ग ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया.

दूसरे हाफ में चेक रिपब्लिक ने वापसी की. 49वें मिनट में पैट्रिक स्किच ने गोल करके स्कोर 1-2 कर दिया. हालांकि इसके बाद डेनमार्क ने चेक रिपब्लिक को गोल करने का मौका नहीं दिया और अपनी बढ़त कायम रखी.

इसमें स्पेन, इटली, डेनमार्क और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो लंदन के वेम्बली स्टेडियम में होगा. जानकारी के मुताबिक भारत के समय के मुताबिक यूरो कप 2020 का दूसरा सेमीफाइनल मुकबला 8 जुलाई रात 12.30 बजे खेला जाएगा.

Related Articles

Back to top button