देश को मिली कोरोना से राहत देने वाली खबर, 111 दिनों बाद हुआ कुछ ऐसा
भारत में कोरोना का असर फ़िलहाल के लिए कम होता हुआ दिख रहा है, देश के कुछ राज्यों को छोड़ दे तो बाकि राज्यों में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है।
भारत में कोरोना का असर फ़िलहाल के लिए कम होता हुआ दिख रहा है, देश के कुछ राज्यों को छोड़ दे तो बाकि राज्यों में संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में 34 हजार 703 नए कोरोना संक्रमित लोग सामने आये है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस की संख्या भी घटकर चार लाख 64 हजार 357 हो गए हैं। इसी के साथ एक राहत देने वाली खबर भी सामने आ रही है।
देश में 111 दिनों बाद इतने कम मामले सामने आए हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि कोरोना की रफ़्तार देश में लगातार धीमी पड़ रही है। देश में अब रिकवरी रेट 97.17 फीसदी हो गया है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में सामने आये मात्र 54 संक्रमित केस।
इन राज्यों में अभी भी दिख रहा है कोरोना का असर
देश में जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत देश के 10 बड़े राज्यों में अब कोरोना की रफ्तार बेहद धीमी हो गई है। तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, बंगाल, मिजोरम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर और झारखंड में कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है।
मुंबई में अभी भी हालत चिंताजनक बने हुए है
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना अभी भी अपना कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में 6740 नए मामले सामने आये है। जिसके बाद वहां पे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 61,04,917 हो गयी है। मुंबई में रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :