जोधपुर-जयपुर नेशनल हाईवे पे हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और बोलेरो में हुई भिड़ंत
कल देर रात उस वक्त जोधपुर-जयपुर नेशनल हाईवे पे वाहनों की जगह इंसानों की चीख पुकार सुनाई देने लगी जब एक ट्रेलर और बोलेरो के बीच भीषण भिड़त हो गयी।
कल देर रात उस वक्त जोधपुर-जयपुर नेशनल हाईवे पे वाहनों की जगह इंसानों की चीख पुकार सुनाई देने लगी जब एक ट्रेलर और बोलेरो के बीच भीषण भिड़त हो गयी। ये भिड़त इतनी ज्यादा भयानक थी कि मौके पे ही बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौत हो गयी। जबकि अस्पताल ले जाते समय दो अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया।
निर्माणाधीन हाईवे को बताया जा रहा है हादसे की वजह
जोधपुर-जयपुर नेशनल हाईवे पे चल रहे निर्माणाधीन कार्यो को इस हादसे के पीछे की वजह बताया जा रहा है। निर्माण कार्यो की वजह से एक ओर का ट्रैफिक बंद था। सारी गाड़िया दूसरी तरफ से ही आ जा रही थी। जिसके चलते इतना भीषण हादसा हो गया।
एक घंटे बाद 108 एंबुलेंस पहुंची हादसे वाली जगह पे
डांगियावास के एसएचओ कन्हैयालाल बताया कि मरने वाले सारे लोग ब्यावर के रावत परिवार के हैं। जो पाली से ओम बन्ना के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जहां रास्ते में इनके साथ ये हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि दो युवकों के सर कटकर अलग हो गए। बुरी तरह फंसे घायलों और शवों को राह चलते ट्रक चालकों ने बोलेरो को लगियों से तोड़कर निकाला। वही ट्रेलर चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पे एसीपी भी मौके पर पहुंचे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :