होममेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद से आप भी अपनी त्वचा को बना सकते हैं ग्लोविंग
हर महिला अपने बालों से लेकर अपनी स्किन तक को लेकर कितनी कॉन्सियस होती है। ये हम से बेहतर कौन जान सकता है। देखा गया है की अपने बालों से लेकर अपनी त्वचा की केयर के लिए महिलाएं ना जाने कितने ही हजारों रूपये ब्यूटी पार्लरों में फूंकती है। उसके बाद भी वह इस बात से अंजान नहीं है की बाजारों से लेने वाले ज्यादातर प्रोडेक्ट्स में कैमिकल होते हैं।
जिनकी मदद से आप अपने घर में ही मौजूद सामान से चुटकियों में इन प्रोडेक्ट को बना सकती है। वहीं आपको बता दें की इन प्रोडेक्ट की सबसे अच्छी बात ये है की इनके कोई नुकसान भी नहीं है। ये आपकी बॉडी को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। तो चलिए जानते हैं घर पर बनाने वाले ये आसान ब्यूटी प्रोडेक्ट। जिनकी मदद से आप अब घर बैठे ही पाएंगी खूबसूरती…
घर पर नेचुरल फाउंडेशन बनाने के लिए एक चम्मच डार्क टोन और एक चम्मच लाइटर टोन बेस पाउर मिलाएं. इसमें कोको पाउडर और दालचीनी मिलाएं जिससे आपको अपने स्किन टोन के हिसाब से कलर मिल जाएं. हमेशा इस बात का ध्यान दें कि आपके स्किन टोन से एक शेड हल्का होना चाहिए. आप इस फाउंडेशन का इस्तेमाल ब्रश के साथ कर सकते हैं.
सबसे पहले एक पैन में नारियल तेल, एलोवेरा जेस और बीवैक्स और एक्टीवेटेड चारकोल को धीमी आंच पर मिला लें. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर ठंडा होने दें और बाद में मस्कारा की बोतल में डालकर रखे लें. आप इस मस्कारा को स्पूली ब्रश के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक कंटेनर में 3 कैपसूल एक्टिवेटेड चारकोल मिलाएं और उसमें 2 बूंद पानी मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और एक कंटेनर में रख लें. जब जरूरत पड़े इस्तेमाल करें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :