देश में लगातार नई ऊचाइयों को छू रही है पेट्रोल और डीज़ल की कीमते, तेल कंपनियों ने बताया कि इस कारण बढ़ रहे है पेट्रोल डीज़ल के दाम

देश में जहां एक तरफ कोरोना का आतंक कुछ कम हुआ है, वहीं दूसरी तरफ देशवासियों की जिंदगी में एक और मुसीबत ने दस्तक दे दी है.

देश में जहां एक तरफ कोरोना का आतंक कुछ कम हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ एक और परेशानी ने देशवासियों के जीवन में दस्तक दे दी है। कोरोना की दूसरी लहर से उभर रहे देश को अब महंगाई की मार लगने वाली है। जिसके चलते अब लोगो की जेबों पे दुगना बोझ आने वाला है। जिसका सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली में देखा जा सकता है। जहां पे पेट्रोल की कीमतों में आग सी लग गयी है। जो हर आने वाले दिन के साथ बढ़ता ही चला जा रहा है। इस रफ्तार से राजधानी में जल्द ही लोगों को पेट्रोल रुपए के पार का मिलेगा।

आज भी पेट्रोल के दामों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल की कीमत 99.86 रुपए हो गई है। वहीं अगर देश के अन्य महत्वपूर्ण राज्यों की बात करे तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में तो पेट्रोल 100 के पार मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 105.93 रुपए में मिल रहा है। वही अगर हम साउथ की बात करे तो चेन्नई में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। वर्तमान में चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.79 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम किसी भी वक्त 100 का आकड़ा पार कर सकते है। फ़िलहाल यहां आज के समय में पेट्रोल 99.80 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के पीछे है ये वजह

देश में पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के पीछे तेल कंपनियों के अधिकारी वैश्विक तेल बाजारों में विकास के लिए ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि का श्रेय देते हैं, जहां पिछले कुछ महीनों में देखा गया है कि उत्पाद और कच्चे तेल की कीमतें महामारी की धीमी गति के बीच मांग में वृद्धि के साथ मजबूती से उपर चढ़ रही हैं. हालांकि, भारत में ईंधन की खुदरा कीमतों पर करीब से नजर डालने से एक तस्वीर मिलती है कि यह उच्च स्तर के कर हैं जो ईंधन की दरों को ऐसे समय में भी ज्यादा रखते हैं, जब वैश्विक तेल की कीमतें स्थिर होती हैं।

Related Articles

Back to top button