सुल्तानपुर: कांग्रेस पार्टी ने कोतवाली नगर का किया घेराव

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अनवर अहमद के साथ पुलिस द्वारा अभद्रपूर्ण व्यवहार से कांग्रेसियों ने किया कोतवाली नगर का घेराव बैठे धरने पर पुलिस के खिलाफ नगर कोतवाली में कांग्रेसियों का प्रदर्शन किया नारेबाजी, पांचोपीरन में जमीनी विवाद में अधिवक्ता अनवर अहमद को डायल 112 की पुलिस ले आई थी कोतवाली, तो वही कांग्रेसियों का आरोप पुलिस ने हवालात के सामने अधिवक्ता को जमीन पर बैठाकर किया अपमानित।

सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अनवर अहमद के साथ पुलिस द्वारा अभद्रपूर्ण व्यवहार से कांग्रेसियों ने किया कोतवाली नगर का घेराव बैठे धरने पर पुलिस के खिलाफ नगर कोतवाली में कांग्रेसियों का प्रदर्शन किया नारेबाजी, पांचोपीरन में जमीनी विवाद में अधिवक्ता अनवर अहमद को डायल 112 की पुलिस ले आई थी कोतवाली, तो वही कांग्रेसियों का आरोप पुलिस ने हवालात के सामने अधिवक्ता को जमीन पर बैठाकर किया अपमानित।

जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में नगर कोतवाली में धरने पर बैठे कांग्रेसी,किसी तरह कोतवाल संदीप राय की सूझ बूझ से मामले को सुलझाया गया और दोनो पक्ष को समझाते हुए मामले को शांत कराया और सुलह कराकर दोनो पक्षकारों को आस्वस्त कर भेजा घर तो वही अधिवक्ता के सम्मान को देखते हुए कोतवाल संदीप राय पहुंचे उन सब के बीच और प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को आस्वस्त किया।

आगे से किसी के सम्मान को नही पहुंचेगी ठेस मित्र पुलिस उनके साथ और कहा कि हम एक दूसरे के पूरक इसके बाद जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने धरना प्रदर्शन किया बंद, इस मौके पर सैकड़ो कांग्रेसियों का रहा कोतवाली नगर में जमावड़ा जिसमे रितेश सिंह, अधिवक्ता वरुण मिश्रा,लाल पदमाकर ,सुब्रत सिंह,नगर अध्यक्ष नौशाद अधिवक्ता मदन तिवारी ,वरिष्ठ कांग्रेसी नफ़ीस फारूखी, जैसे तमाम कांग्रेसी और अधिवक्ता रहे मौजूद।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button