मथुरा: शादी समारोह में खाना खाने के बाद 2 बच्चों समेत 13 महिलाएं बेहोश

मथुरा के थाना रिफाइनरी के गांव भा हइ में शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद दर्जनों लोग बेहोश जिला अस्पताल में भर्ती, क्षेत्र में मचा हड़कंप ।

मथुरा के थाना रिफाइनरी के गांव भा हइ में शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद दर्जनों लोग बेहोश जिला अस्पताल में भर्ती, क्षेत्र में मचा हड़कंप ।

बता दें कि शुक्रवार को थाना रिफाइनरी के गांव वाही में शादी समारोह के बाद उस समय परिजनों में हड़कंप मच गया जब ईदल सिंह पुत्र रतन सिंह की बारात राजस्थान चली गई थी उसके बाद देर रात्रि बारात जाने के बाद घर पर रुकी महिलाओं ने खाना खाया और उसके बाद सो गए सुबह जब बारात वापस लौटी तो घर पर कोई नहीं जगा तो परिजनों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने दो बच्चों सहित 13 महिलाओं को अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया भाई थाना प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि देर रात्रि शादी समारोह के बाद सभी रिश्तेदार महिलाओं ने खाना खाया जोकि फूड पूजन का शिकार हो गई जिन्हें मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है सभी की हालत बेहोशी की वजह से नाजुक है सभी स्थिति पर के अंदर ठीक हैं सब का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है सभी के होश आने पर स्थिति क्लियर हो पाएगी ।

Report-SHREYA SHARMA

Related Articles

Back to top button