आजमगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुरू हुई वोटिंग
आजमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी
आजमगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हो गई थी,आधा दिन बीतते बीतते ज्यादातर उम्मीदवार वोट डालने के लिए पहुंच गए थे। 3 बजे तक वोट डालने पहुंच गए थे।
कलेक्ट्रेट के पीछे नेहरू हॉल बिल्डिंग में मतदान की व्यवस्था की गई थी। वोट डाल कर बाहर आए सभी प्रत्याशी जिले के विकास को लेकर मतदान करने की बात कहे। उन्होंने कहा कि हम उसी को वोट करके आ रहे हैं जिससे जिले के विकास की अपेक्षा है और सभी लोगों का मकसद एक ही है कि जिला विकास के पथ पर आगे बढ़े।
84 जिला पंचायत सदस्य अपना वोट देकर जिले के प्रथम नागरिक का चुनाव कर रहे हैं। चुनाव में भाजपा व सपा के बीच सीधी टक्कर के कारण पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरीके से चौकस दिखाइ दी। प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्था को लेकर नजर बनाए रखे थे।
वोटर्स के आवागमन वाले रास्तों पर सुरक्षा चक्र पहले ही तैयार कर लिया गया था। सभी जिला पंचायत सदस्यों के आवागमन वाले मार्ग को चिन्हित कर उन स्थानों पर पुलिस रिस्पांस वैन पीआरवी की 50 गाड़ियां लगाई गई थी।
उन्हें खड़ी करने को रोडमैप कुछ इस तरह से तैयार किया गया था कि कुछ ही मिनटों में किसी भी एरिया को वह कवर कर सकेंगे। एक दर्जन स्थान ऐसे चिन्हित किए गए थे जो सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण समझ में आए।
ये भी पढ़ें-बहराइच: आत्मनिर्भरता को प्रेरित कर रहे हैं बहराइच के कलेक्टर
उन स्थानों पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान के तुरंत बाद ही मतगणना की भी तैयारी को लेकर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिखाई दिया। खास बात यह भी थी कि जिला पंचायत सदस्यों को वोट दिलाने के लिए पुलिसकर्मी अपने साथ सुरक्षित ले जाने के साथ ही वोट डालने के बाद उनकी गाड़ी तक पहुंचाए। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट पर लगी हुई थी।
जिला पंचायत पद के लिए सपा ने जहां पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव को प्रत्याशी बनाया है वही भाजपा ने पार्टी के मछुआ संगठन के प्रदेश संयोजक कन्हैयालाल निषाद के पुत्र संजय निषाद को प्रत्याशी बनाया है। आजमगढ़ हमेशा से सपा व बसपा का गढ़ रहा है लेकिन इस बार बसपा ने कहीं पर भी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है जबकि भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर सपा के सामने है।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव का कहना है कि हम लोग वफादार नेता हैं हम लोग अपने प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत बनाएंगे हम लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ हैं और समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे।
रिपोर्टर अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :