उत्तराखंड : तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद, विधानमंडल दल की आज महत्वपूर्ण बैठक

अपने तीन दिन के दिल्ली दौरे से आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उस वक्त कई नई घोषणाएं की थी।

उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद से नए मुख्यमंत्री को लेकर कई सारे नाम सामने आये है। मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश पार्टी मुख्यालय में विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी है। जिसमे नए मुख्यमंत्री के चहेरे पे चर्चा हो सकती है। विधानमंडल दल की होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा की जाएगी।

अपने तीन दिन के दिल्ली दौरे से आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उस वक्त कई नई घोषणाएं की थी। जिनमे कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए परिवहन और पर्यटन आदि क्षेत्रों के लोगों को राहत देने के लिए नई योजनाओं की शुरुआत की गयी है और प्रदेश के लोगों को लगभग 2000 करोड़ रुपये की सहायता देने की बात भी कही थी।

यह भी पढ़े : योगी सरकार ने कोरोना पाबंदियों को लेकर लिया बड़ा फैसला, 5 जुलाई से आपको दिखेंगे ये बदलाव

मुख्यमंत्री के पद पे रहते हुए रोजगार को लेकर की थी घोषणा

मुख्यमंत्री के पद पे रहते हुए तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के युवाओं के लिए जोकि कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए है। उनके लिए छह माह में 20,000 रिक्तियां भरने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह यह घोषणा पहले ही करना चाहते थे लेकिन तीन दिन दिल्ली में रहने के कारण अब कर रहे हैं।

अपने बयानों को लेकर शुरआत से ही रहे है सुर्खियों में

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही अपने बयानों को लेकर काफ़ी सुर्खियों में रहे है। कोरोना की दूसरी लहर के समय उत्तराखंड में कुंभ मेले को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिसको लेकर तीरथ सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया था उन्होंने कहा था कि, ‘कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा’ जिसको लेकर बाद में काफी बवाल भी हुआ था।

 

Related Articles

Back to top button