बालों से संबंधित परेशानियों से छुटकारा दिलाएगा आपको ये हेयर मास्क, जरुर देखें
बालों के लिए सबसे अच्छा तेल वो है, जो बालों की समस्याओं को दूर करके इन्हें पोषण दे। जी हां, बालों से संबंधित परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हेयर ऑयल अहम भूमिका निभा सकते हैं। चाहे वह समस्या हेयर फॉल ही क्यों न हो। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बालों के लिए सबसे अच्छे तेल का चुनाव वरदान साबित हो सकता है।
इसी वजह से हम स्टाइलक्रेज के इस लेख में हेयर फॉल के लिए बेस्ट ऑयल के बारे में बता रहे हैं। इतना ही नहीं, हम बालों के लिए सबसे अच्छे तेल का चुनाव करने से जुड़ी जरूरी बातें और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका भी बताएंगे। चलिए, अब जानते हैं बालों को झड़ने से रोकने वाले हेयर ऑयल्स के बारे में।
बारिश के दिनों में क्यों टूटते हैं बाल
ऑयली स्कैल्प
उलझे-रूखे बाल
डैंड्रफ
खुजली
माइक्रोबियल इंफेक्शन
इन कारणों से बालों का झड़ना शुरू होता है यानी आप अगर शुरूआत से ही इन बातों पर ध्यान देने लग जाएंगे, तो काफी हद तक आपकी हेयर फॉल की समस्या कम हो जाएगी।
कैसे करें हेयर फॉल कंट्रोल
हेयर फॉल कंट्रोल करना इतना भी मुश्किल नहीं है। आपको बस कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना होगा।
-अपने बालों को रेगुलर माइल्ड शैम्पू से धोएं। खासतौर पर अगर बाल बारिश में भीग गए हैं। बारिश का पानी बालों और स्किन के लिए अच्छा नहीं होता क्योंकि बारिश के पानी का पीएच लेवल 5.6 यानी एसिडिक होता है।
-बाल बारिश में भीग जाते हैं, तो तुंरत अपनी स्कैल्प को हेयर ड्रायर से सुखाएं। इससे आप डैंड्रफ की समस्या से बचे रहेंगे।
अपने बालों को सुलझाने के लिए बड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल उलझे होने पर भी नहीं टूटेंगे। गीले बालों में भूलकर भी कंघी न करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :