कोरोना महामारी के बीच बढ़ते दामों से हुआ लोगों का बुरा हाल
1 जुलाई 2021 से नियमों में हो रहे बदलाव का असर सीधा आम आदमी की जेब पे दिखेगा।
महामारी में जहाँ एक तरफ लोग कोरोना से परेशान है वही दूसरी तरफ महंगाई भी आसमा छू रही है। देश मैं बढ़ते पेट्रोल- डीजल के दाम के साथ अब एलपीजी सिलिंडर भी शामिल है। हर महीने की एक तारीख को एलपीजी सिलिंडर के दाम में बदलाव होता है, पर पिछले मई-जून में कोई बदलाव नज़र नही आया। पर इस महीने ऐसा नहीं है , इंडेन की सिलिंडर्स का भाव में 25 रूपये का फर्क आया है। कंपनी ने उसी के साथ एक सिलिंडर की कीमत में 25.50 रूपये की वृद्धि करी है जिसके चलते अब सिलिंडर जो 809 थे अब 834.50 रूपये हो गए है.
यही नहीं आज से अमूल के सभी उत्पादों मैं जैसे की अमूल ताज़ा, अमूल शक्ति इत्यदि जैसे उत्पादों मैं 2 रूपये प्रति लीटर की बढ़ौती हुई है। इसी बढ़ते कीमत के चलते अमूल गोल्ड 58 रूपये प्रति लीटर हो चूका है।
इतना ही नहीं आज से SBI ने बैंक सर्विसेज चार्जेज भी बढ़ रहे है।नए चार्जेज एटीएम से कॅश विथड्रॉल एवं चेकबुक के इस्तेमाल में बढ़ौती हुई है। अबसे 10 पन्नो की चेकबुक पर बैंक 40 रूपये चार्ज और GST करेगा वही 25 चेक लीव के लिए 75 रूपये और GST चार्ज करेगा। इमरजेंसी चेकबुक के 10 लीव के लिए 50 रूपये प्लस GST का भुगतान करना होगा। SBI BSBD खाताधारकों के लिए 4 फ्री कैश विविथड्रॉल होगा, ख़त्म होते ही 15 रूपये प्लस GST लगेगा।
मारुती के भी बड़े दाम – देश की ऑटो मोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी ने अपनी कारों पर तत्काल से ही 8019 रूपये का इजाफा किया है। दिल्ली में शोरूम मैं 1500 से 1840 तक की वृद्धि हुई है। इस साल कंपनी ने तीसरी बार अपने दामों में इज़ाफ़ा हुआ है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :