बरेली: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बरेली में प्रेम विवाह के ढाई महीने बाद दहेज की खातिर महिला की हत्या करने का आरोप उसकी ससुराल वालों पर लगा है। मामला बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का है।

बरेली में प्रेम विवाह के ढाई महीने बाद दहेज की खातिर महिला की हत्या करने का आरोप उसकी ससुराल वालों पर लगा है। मामला बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का है। जहां दूसरी बिरादरी के प्रेमी से निकाह करने के बाद उसके ससुराल वाले उसको लगातार परेशान कर रहे थे। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वही मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली रहनुमा और उसका पड़ोसी सोनू एक दूसरे से प्रेम करते थे पर दोनों की अलग-अलग बिरादरी होने के चलते घरवाले उनके प्रेम विवाह को राजी नहीं थे। प्रेमी जोड़े के आगे दोनों के परिजन मजबूर हो गए जिसके बाद 16 अप्रैल 2021 को रहनुमा और सोनू की शादी परिजनों की मर्जी से करा दी गई। रहनुमा अपने प्रेमी के साथ ससुराल में रहने लगी।

शादी के ढाई महीने बाद ही रहनुमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रहनुमा के चाचा का आरोप है। कि रहनुमा और सोनू के प्रेम विवाह के समय रहनुमा के घरवालों ने 5 लाख रुपये खर्च कर शादी की थी।
पर उसके बावजूद रहनुमा के ससुराल वाले रहनुमा को दहेज के लिए परेशान करने लगे। और मारपीट करने लगे। परिजनों का आरोप है कि अब ससुराल वाले 10 लाख रुपये की और डिमांड कर रहे थे। मांग ना पूरी होने पर रहनुमा की पीट पीटकर हत्या कर दी।

वहीं बताया जा रहा है कि रहनुमा का पति सोनू जब कमरे में पहुंचा, तो रहनुमा की लाश उसके कमरे में फंदे पर लटकती मिली जिसके बाद रहनुमा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने रहनुमा को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने रहनुमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Report- Fazalur Rahman

Related Articles

Back to top button