DGP हितेश चंद्र अवस्थी का बड़ा फैसला, यूपी-अब पुलिस से जुड़े सभी दफ्तरों में बनेंगे ‘कोविड केयर सेंटर’

  • यूपी-अब पुलिस से जुड़े सभी दफ्तरों में बनेंगे ‘कोविड केयर सेंटर’
  • पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए DGP हितेश चंद्र अवस्थी का बड़ा फैसला

लखनऊ : प्रदेश के अंदर पुलिसकर्मियों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। डीजीपी ने कहा है कि पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों, परिसरों और प्रशिक्षण केन्द्रों में ‘कोविड केयर सेंटर’ की स्थापना की जाए।

पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने सभी पुलिस दफ्तरों के एक से दो कमरों को कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस लाइन, थाना, कोतवाली , चौकी,पीएसी वाहनी, जीआरपी,  विजलेंस और सीबीसीआईडी के सेक्टर ऑफिस में कोविड केयर सेंटर खोले जाएं।

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि पुलिस लाइन और पुलिस कॉलोनियों में सब्जी, फल, दूध व अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था परिसर के भीतर ही सुनिश्चित कराई जाए और प्रवेश के लिए केवल एक ही गेट ही खोला जाए।

डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि पुलिस कोविड केयर सेंटर में प्रशिक्षित पुलिसकर्मी पीपीई किट के साथ 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने प्रत्येक कोविट केयर सेंटर में सैनिटाइजर, थर्मल मीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य उपकरण रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर संबंधित पुलिसकर्मी को तत्काल कोविड केयर सेंटर या चिकित्सक के पास ले जाया जाए। इसके अलावा बाहर से छुट्टियां बिताकर या ड्यूटी से लौटने वाले सभी पुलिससकर्मियों को कोविड केयर सेंटर में परीक्षण के बाद ही भीतर प्रवेश की अनुमति दी जाए।

डीजीपी का कहना है कि पुलिस फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी सामान और जहां वे रहते हैं उस जगह का रोजाना सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी है।

लगातार संक्रमित हो रहे हैं पुलिसकर्मी

गौरतलब है कि यूपी में पुलिस के जवान लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित निकल रहे हैं। इसी के चलते डीजीपी एचसी अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों एवं अग्रिम पंक्ति में कार्यरत पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उपरोक्त विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है।

उन्होंने अपने आदेश में ये साफ कहा है कि सभी पुलिस कर्मी जो बाहर से अवकाश अथवा ड्यूटी से वापस आ रहे हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर पर जांच के बाद ही अंदर आने और कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

वार्ड में तैनाती से पहले होगा प्रशिक्षण

इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगेगी। इस सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मियों को ही तैनात किया जाएगा। जहां ऐसे पुलिसकर्मी नहीं होंगे उनको पहले कोविड वार्ड में ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद ही उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी।

जो पुलिसकर्मी यहां तैनात रहेंगे उनको अपनी भी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा। जिसके लिए PPE किट पहनना अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button