बाराबंकी: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में बड़ी खबर

एंबुलेंस के ड्राइवर को बाराबंकी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार।

एंबुलेंस के ड्राइवर को बाराबंकी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार।

लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से एंबुलेंस के ड्राइवर सलीम की हुई गिरफ्तारी।

गाजीपुर जिले का निवासी है मुख्तार की एंबुलेंस का ड्राइवर सलीम।

केस में पहले पकड़े गए मुख्तार के गुर्गे आनंद यादव ने खोला था सलीम का राज।

सलीम का नाम केस में सामने आने के बाद से ही पुलिस को थी उसकी तलाश।

केस में फरार आरोपी मुजाहिद और शाहिद की तलाश में भी दबिश दे रही पुलिस।

दोनों फरार आरोपियों पर पुलिस ने घोषित किया है 25 हजार का ईनाम।

आनंद से पूछताछ के आधार पर केस में कई और लोगों को भी किया गया था नामजद।

केस में अब तक कुल 10 लोगों को किया जा चुका है नामजद।

मुख्तार के गुर्गे आनंद, राजनाथ, डा. अलका और शेष नाथ राय को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल।

Related Articles

Back to top button