सुल्तानपुर: बिजली विभाग और वन विभाग के आरोप प्रत्यारोप कर मेनका गांधी के मंसूबों पर पानी फेरते सरकारी महकमा
मेनका गांधी की चौड़ीकरण योजना को ध्वस्त करते विद्युत विभाग के लोग, पेड़ों की कटान का बहाना लेकर काम मे डाल रहे बाधा जबकि इसके लिए बराबर शटडाउन कर रात रात भर बत्ती कर चुके हैं गुल।
विधुत विभाग की माने तो प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर चौड़ीकरण योजना में आड़े आ रहे कुछ पेड़ों की कटान प्रक्रिया रुक गई है। वन निगम की मशीनें जहां-तहां थम गई है। नोडल इकाई पीडब्ल्यूडी की है। वन निगम के कटान के लिए आवश्यक पोल और तार हटाने की मांग पर शट डाउन का पेंच बिजली इंजीनियर की तरफ से फंसाया जा रहा है।
सांसद मेनका गांधी की तरफ से 60 दिन की मोहलत दिए जाने के बाद पीडब्ल्यूडी वन विभाग और बिजली विभाग एक बार फिर सुस्त पड़ गया है। तो वही वन निगम अमित सिंह कहते हैं कि शहर के एक्सईएन और एसडीओ से बार-बार मांग के बावजूद शटडाउन मांगने पर भी नही किया जा रहा सहयोग जबकि इससे पहले पूर्व निर्धारित समयानुसार जनता के हित को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने काटे है। सैकड़ो पेड़ लेकिन अब मजदूरों को बिना काम के ही भुगतान देना पड़ रहा है।
तो वही अधिशासी अभियंता एस के सिंह का कहना है कि वन निगम की मांग पर शटडाउन दिया जाएगा। अभी तक उनकी तरफ से कोई मांग प्रस्तुत ही नहीं की गई है।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :