बलरामपुर: अवैध देशीय तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
बलरामपुर में 08 देसी तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन तमंचा के तहत अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत की गई बड़ी कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा है ऑपरेशन तमंचा अभियान, पुलिस बीते महीने से कर रही है अभियुक्तों पर बड़ी कार्रवाई।
बलरामपुर में 08 देशी तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन तमंचा के तहत अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत की गई बड़ी कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा है। ऑपरेशन तमंचा अभियान, पुलिस बीते महीने से कर रही है अभियुक्तों पर बड़ी कार्रवाई।
जिस तरह से प्रदेश भर में गुंडों में बदमाशों पर योगी आदित्यनाथ की तीखी नजर है, वहीं बलरामपुर जनपद में भी पुलिस सक्रिय दिख रही है और बीते महीने से ही गुंडों एवं बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई करती नजर आ रही है । बीते सत्ता ही एक कुंटल गांजा के साथ भी पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया था। वही थाना उतरौला पुलिस ने आज एक और सराहनीय कार्य करते हुए 8 अवैध असलहा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया मामला थाना कोतवाली उतरौला का है।
ये भी पढ़ें-आजमगढ़: गैंगस्टर अरुण कुमार की करोड़ों की संपत्ति हुई जप्त
जहां 28 जून की रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली उतरौला पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बांकभवानी चौकी क्षेत्र से अभियुक्त अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त निवासी बाबागंज थाना धानेपुर गोण्डा को 08 अदद देसी तमंचा व 21 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जो इन अवैध शस्त्रों को चार पहिया वाहन से डुमरियागंज रोड से उतरौला की तरफ लेकर जा रहा था । अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर-मिथलेश कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :