यूपी धर्मांतरण मामले का बिहार कनेक्शन, मुजफ्फरपुर बिहार में यूपी एटीएस ने की पूछताछ

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए धर्मांतरण के मामले का बिहार के मुजफ्फरपुर का कनेक्शन सामने आया है।

मुजफ्फरपुर में भी जांच शुरू हो गई है। यूपी एटीएस के पदाधिकारी मुजफ्फरपुर में कैंप कर रहे हैं। यहां पर एक शख्स से पूछताछ की गई। यूपी एटीएस ने मुजफ्फरपुर के एक युवक रागिब असलम से दूसरे दिन भी घंटो पूछताछ की। रागिब असलम हथौड़ी थाना क्षेत्र के हथौड़ी गांव का रहने वाला है। उसके पिता इफ्तकार आलम हथौड़ी पंचायत के मुखिया हैं। एटीएस ने जब रागिब असलम को तलब किया तो उसके पिता खुद उसे लेकर हथौड़ी थाने पहुंचे।

एटीएस वहां से दोनों को लेकर पुलिस मुख्यालय आ गई। जहां 4 घंटे तक रागिब से पूछताछ की गई। एटीएस ने रागिब का मोबाइल और लैपटॉप जप्त कर लिया है।एटीएस ने मुखिया और उसके पुत्र को नोटिस किया है।तीन दिन के अंदर नोएडा स्थित एटीएस के कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित ज्योति मूक बधिर विद्यालय में एक छात्र ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म को अपना लिया था। रागिब के पिता इफ्तकार अहमद ने बताया एटीएस के बुलाने पर वे दोनों गए थे क्योंकि रागिब आलम बचपन से ही मूक बधिर है। इसलिए पिता ने भी जांच में सहयोग किया। इफ्तेखार आलम ने बताया कि एटीएस रागिब को लखनऊ ले जाना चाहती है। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि एटीएस अगर नोटिस देकर कानूनी तौर पर लखनऊ ले जाने को तैयार है तो वे भी अपने बेटे को भेजने के लिए तैयार है।

रागिब बचपन से मूक बधिर इंसान है। रागिब ने मूक बधिर विद्यालय से काफी पढाई की है. पिता के मुताबिक रागिब नें दसवीं तक की पढाई पटना के आशादीप मूक बधिर स्कूल से की उसके बाद आईकॉम की पढाई इंदौर के एक स्कूल से की उसके बाद वो नोयडा स्थित डीफ एन्ड डम्ब स्कूल गया जहां से उसने हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के साथ कम्प्यूटर की पढाई की वहीं से उसका सेलेक्शन कानपुर के ज्योति मूक बधिर स्कूल के लिए बतौर टीचर किया गया। रागिब वर्ष 2018-19 में वहां टीचर था. उसी स्कूल के छात्र आदित्य गुप्ता ने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम को स्वीकार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button