आज 12 बजे से शुरू हुई Mi 11 Lite की पहली सेल, खरीदने से पहले डालिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर नजर

हाल ही में शाओमी ने अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Mi 11 Lite भारतीय बाजार में लॉन्च किया। दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे पलता और हल्का स्मार्टफोन है। भारत में इस खूबसूरत स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। लेकिन आप इस फोन को लगभग 5 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। अब आप सोच रहें होंगे कैसे, तो चलिए बताते हैं…

Mi 11 Lite स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि फोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 23,999 रुपये तय की गई है. इस फोन का पेमेंट अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. साथ ही इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी अवेलेबल है.

एमआई 11 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। रियर कैमरा सेटअप में f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर भी शामिल है जिसमें 119 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) है, साथ ही f/2.4 टेलीफोटो लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल सेंसर है। लो-लाइट शॉट्स को सपोर्ट करने के लिए एलईडी फ्लैश भी है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप 30fps फ्रेम दर पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Related Articles

Back to top button